कोलकाता। कोलकाता महानगर में विपक्षी समर्थकों में दहशत पैदा करने वाले तृणमूल के दो बाहुबली नेताओं को चुनाव से पहले जमानत मिल जाने से विपक्षी पार्टियों को चिंता बढ गई है। स्वप्न चक्रवर्ती व अनवर खान पर हत्या की कोशश, फायरिंग, बमबारी जैसे कई मामले दर्ज हैं।
गौरतलब है कि पिछले महीने के आखिर में कोलकता के काशीपुर इलाके के कुख्यात स्वप्न चक्रवर्ती को जमानत मिल गई थी और सोमवार को इसी इलाके एक और बाहुबली तृणमूल नेता अनवर खान को भी जमानत मिल गई।
हालांकि इन दोनो के बीच छत्तीस का आंकडा रहा है और शहरी निकाय चुनाव के दौरान कई बार दोनो नेताओं के समर्थक आपस में भिड चुके हैं। ये दोनो तृणमूल के दो बडे नेताओं के समर्थक माने जाते हैं जिनमे एक सांसद व एक राज्य के मंत्री हैं।
दोनो के खिलाफ गैरजमानती धाराओँ के तहत मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस उनके खिलाफ एक्शन लेने से कतराती रही थी लेकिन चुनाव से पूर्व उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि चुनाव संपन्न होने से पहले ही दोनो को जमानत मिल जाने से विपक्षी समर्थकों में खौफ व्याप्त है।