Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
यूपी के सीतापुर में ट्रिपल मर्डर, कारोबारी, पत्नी और बेटे को मारी गोली – Sabguru News
Home Breaking यूपी के सीतापुर में ट्रिपल मर्डर, कारोबारी, पत्नी और बेटे को मारी गोली

यूपी के सीतापुर में ट्रिपल मर्डर, कारोबारी, पत्नी और बेटे को मारी गोली

0
यूपी के सीतापुर में ट्रिपल मर्डर, कारोबारी, पत्नी और बेटे को मारी गोली
Triple murder in sitapur : businessman, wife and son shot dead outside their house
Triple murder in sitapur : businessman, wife and son shot dead outside their house
Triple murder in sitapur : businessman, wife and son shot dead outside their house

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में मंगलवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि सुनील जायसवाल, उनकी पत्नी कामिनी मंगलवार देर रात घर लौटे थे। उसके कुछ समय बाद किसी ने घर की घंटी बजाई।

उनके बेटे ऋतिक ने जैसे ही दरवाजा खोला बाहर खड़े दो अज्ञात हमलावरों ने तीनों लोगों को गोली मार दी। सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

क्राइम न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि जब यह घटना हुई उस समय दो पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे। उनसे मदद मांगी गई लेकिन उन्होंने यह कहकर सहायता करने से इनकार कर दिया, यह घटना उनके इलाके में नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटों के भीतर हमलावर नही पकड़े गए तो शहर में बंद का ऐलान किया जाएगा।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टतया यह प्रतीत हो रहा है कि दोनों पेशेवर अपराधी थे। दोनों नकाबपोश थे। अभी तक घटना के पीछे के कारणों का पता नही चल पाया है।