त्रिपुरा। त्रिपुरा की विधानसभा सत्र के दौरान कुछ ऐसी घटना घटी जिसे सुनकर आपको हैरानी होगी। दरअसल सभा की कार्यवाही के दौरान एक विधायक स्पीकर की मेस लेकर बाहर चला गया।
आपको बता दे कि यह पहली बार नहीं हुआ है, ऐसी कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। इस घटना के बाद सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सदन की कार्यवाही में त्रिपुरा के वन मंत्री नरेश जमातिया पर आरोप-प्रत्यारोप का लगाने का मामला चल रहा था।
इसी दौरान विपक्ष के नेता सूदीप राय बर्मन ने जमातिया पर आरोप लगाना शुरू किर दिया। आरोप लगाने के क्रम में वन मंत्री जमातिया ने आपत्ति जताई जिसके बाद विधायक सूदीप को स्पीकर ने बोलने से मना कर दिया।
इसके कारण सदन में टीएमसी के सभी विधायकों ने विरोध जताना शुरू कर दिया जिससे सदन में हंगामा हो गया। इसी बीच टीएमसी विधायक बर्मन मंच के करीब आए और स्पीकर का मेस उठाकर भागने लगे।
उनके पीछे कुछ अन्य विधायक और विधानसभा से कर्मी दौड़े पर वे काफी दूर निकाल भागे। हालांकि बाद में उन्होंने मेस को विधानसभा के कर्मचारियों के हवाले कर दिया। स्पीकर ने इस घटना की निंदा की है।