अगरतला। त्रिपुरा के गोमती जिले में बुधवार रात भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह हत्या मुख्य चुनाव आयुक्त एके ज्योति के दो दिवसीय दौरे के चंद घंटों बाद हुई।
ज्योति ने वाम शासित राज्य में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी और राज्य में चुनाव कराने के लिए कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने बुधवार रात किल्ला में गौरहरि मोलसोम (42) की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस की एक टीम ने गौरहरि का शव बरामद कर लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए गोमती जिला अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) केवी श्रीजेश ने कहा कि फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का दौरा किया व एक श्वान दस्ता अपराधियों का पता लगाने के लिए अपनी सेवा दे रहा है। उन्होंने कहा कि मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष रामपदा जमातिया ने घटना स्थल का दौरा किया और मृतक के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने हत्या के पीछे शामिल लोगों को गंभीर सजा देने की मांग की।