Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Tripura government will make the road to house of Deepa Karmakar
Home Sports Other Sports त्रिपुरा सरकार दीपा कर्माकर के घर तक बनाएगी सड़क

त्रिपुरा सरकार दीपा कर्माकर के घर तक बनाएगी सड़क

0
त्रिपुरा सरकार दीपा कर्माकर के घर तक बनाएगी सड़क
Tripura government will make the road to the house of Deepa Karmakar
Tripura government will make the road to the house of Deepa Karmakar
Tripura government will make the road to the house of Deepa Karmakar

अगरतला। त्रिपुरा सरकार ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली जिमनास्ट दीपा कर्माकर के घर तक सड़क बनाने का फैसला लिया है। सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि दीपा सचिन तेंदुलकर से तोहफे में मिली बीएमडब्ल्यू एक्स1 कार को आसानी से चला सकें।

ओलंपिक में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने के लिए दीपा के साथ ही पी. वी. संधू और साक्षी मलिक को हैदराबाद डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से बीएमडब्ल्यू कार तोहफे में दी गई थी। लेकिन कुछ दिन पहले ही दीपा ने तोहफे में मिली कार को लौटाने की इच्छा जाहिर की थी। उनका कहना था कि न तो यहां की सड़कें अच्छी हैं और न ही आस-पास कोई सर्विस स्टेशन है।

अगरतला म्युनसिपल कॉर्पोसेशन के मेयर प्रफुल्लजीत सिन्हा ने बताया, ‘अभोयनगर में दीपा के घर के बाहर की सड़क को चौड़ा करके उसे अगरतला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की सड़क से जोड़ा जाएगा जिससे दीपा को अपनी कार को घर तक ले जाने मे कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।’ सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार ने इसके लिए 78 करोड़ रुपए निर्धारित भी कर दिए हैं।

दीपा ने इस फैसले की सराहना की है लेकिन साथ ही उन्होंने कहा, ‘हमने कभी भी बीएमडब्ल्यू के लिए किसी सड़क या लेन की बात नहीं की थी, सड़कों की स्थिति के साथ ही यहां कार की सर्विस और मेन्टेनेन्स की भी समस्याएं हैं, हमने कार को वापस करने का मन बना लिया है।