Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
क्लोई कार्दशियां गर्भावस्था में भी बेहतर दिखती हैं : ट्रिस्टन थॉम्पसन – Sabguru News
Home Entertainment क्लोई कार्दशियां गर्भावस्था में भी बेहतर दिखती हैं : ट्रिस्टन थॉम्पसन

क्लोई कार्दशियां गर्भावस्था में भी बेहतर दिखती हैं : ट्रिस्टन थॉम्पसन

0
क्लोई कार्दशियां गर्भावस्था में भी बेहतर दिखती हैं : ट्रिस्टन थॉम्पसन
Tristan Thompson on Khloe Kardashian's pregnancy : you looks better now
Tristan Thompson on Khloe Kardashian's  pregnancy : you looks better now
Tristan Thompson on Khloe Kardashian’s pregnancy : you looks better now

लॉस एंजेलिस। रियलिटी टीवी शख्सियत क्लोई कार्दशियां के प्रेमी और बॉस्केट बॉल खिलाड़ी ट्रिस्टन थॉम्पसन का मानना है कि वह गर्भावस्था में भी बेहतर दिखती हैं।

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक थॉम्पसन ने क्लोई का इस खातिर शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने उन्हें अपने जीवन का हिस्सा बनने की अनुमति दी। क्लोई ने बुधवार को अपने गर्भवती होने की घोषणा की थी।

थॉम्पसन ने लिखा कि आप मेरा प्यार हैं। मुझे अपनी जिंदगी का हिस्सा बनने की अनुमति देने और इस क्षण को साझा करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद।

उन्होंने लिखा कि मैं बहुत खुश हूं कि इस मैं आपके साथ हूं। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और मुझे पता है कि हमारी छोटी-सी परी को लगता है कि हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और उसे पता चल जाएगा कि उसके मम्मी और पापा उससे बिना शर्त प्यार करते हैं और हमेशा करते रहेंगे।