सिरोही। शहर के बाहर से निकल रहे नेशनल हाइवे संख्या 65 शनिवार दोपहर को एक ट्रोलर ने जानवरों के झुंड के साथ जा रहे एक रेबारी परिवार की बच्ची को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने हाइवे जाम कर दिया। जिससे यहां वाहनों की कतार लग गई।
जानकारी के अनुसार गर्मियों में गुजरात गए पशुपालक परिवार शनिवार को अपने जानवरों के साथ अपने मूल गांव लौट रहा था। सारणेश्वर के पास एक ट्रोलर ने इस झुंड में वाहन चढ़ा दिया, जिससे झुंड के साथ जा रहे जानवर तथा जालोर जिले के आलावास निवासी डिम्पल (12) पुत्री वीराराम देवासी को अपनी चपेट में ले लिया। इससे डिम्पल की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर सारणेश्वर गांव के लोगों समेत स्थानीय लोग हाइवे पर पहुंचे।
रेबारी समुदाय के कुछ स्थानीय नेता भी वहां पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर हाइवे जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक संदीपसिंह चौहान, एडीएम प्रहलादसहाय नागा, एएसपी प्रेरणा शेखावत आदि मौके पर पहुंचे। इन लोगों ने काफी समझाइश की। मुआवजे के आश्वासन के बाद लोगों की भीड़ वहां से छटी और हाइवे खुला।