छपरा (सारण)। बिहार में छपरा-रेवा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-102 के राजाचौक के समीप रविवार सुबह ट्रक व बोलेरो की टक्कर में बोलेरो ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
घायल ड्राइवर टाउन थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा निवासी रामजी राय का पुत्र अजय राय बताया जाता है जिसका इलाज गरखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद सदर अस्पताल छपरा कर दिया गया।
घटना के सम्बन्ध में मिली सूचना के अनुसार घायल ड्राइवर अजय राय अपने ससुराल भेल्दी थाना क्षेत्र के हकमा से रविवार की अल सुबह छपरा जा रहा था वहीँ दूसरी तरफ छपरा के तरफ से प्याज के भड़ा एक ट्रक तेज गति से आ रहा थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों गाड़ियों की गति इतनी तेज़ थी की सामने से टक्कर हो गई। टक्कर में बोलेरो करीब 10 फिट दूर गड्ढे में जा गिरी। बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में केवल ड्राइवर ही था जिसके केवल चेहरे पर ही चोटें आई।
डॉक्टरों ने बताया कि ड्राइवर खतरे से बाहर है। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद सूचना पर भेल्दी दरोगा विनोद राय मौके पर ग्रामीण श्रीभगवान राय कृष्णा राय व अन्य ग्रामीणों की मदद से घायल को गरखा पीएचसी में भर्ती कराया व ट्रक को कब्जे में ले थाने ले गए।
राजा चौक पर हुए घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में इस बात की चर्चा है कि आखिर हमेशा राजाचौक के समीप ही क्यों घटना होती है।