भीलवाड़ा। भीलवाड़ा-चित्तौडगढ़ एनएच 79 पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जा रहे ट्रक में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इसके कारण ट्रक में लदा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया।
वहीं ट्रक में आग लगने के कारण एक घंटे तक हाईवे पर भी जाम लगा रहा। हमीरगढ़ थाना पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। दिल्ली से एसके ट्रांसपोर्ट कम्पनी का एक ट्रक देर चालक कमरूद्दीन मेवाती बेंगलूरु ले जा रहा था।
ट्रक में लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भरे हुए थे। बुधवार देर रात्रि को ट्रक भीलवाड़ा-चित्तौडगढ़ एनएच 79 पर बरडौद चौराहे के निकट अज्ञात कारणों के चलते उसमें आग लग गई। आग के कारण लाखें रुपए के सामान जलकर खाक हो गए।
खारी का लांबा में आभूषण सहित नकदी चोरी
भीलवाडा जिले के गुलाबपुरा थानांतर्गत खारी का लाम्बा गांव में पिछले तीन दिनों से चोरों का आतंक बना हुआ है।
बुधवार देर रात को अज्ञात चोरों ने नई आबादी में रघुनाथ खटीक, नरेंद्र मेवाड़ा, उम्मेद सिंह रावत, कैलाश सोलंकी के मकानों के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषणों सहित लाखों का सामान व नगदी ले उड़े।
पिछले तीन दिनों से ग्रामीणों में चोरों के आतंक से रोष व्याप्त है। ग्रामवासियों ने पिछले तीन दिनों से बढ़ती चोरी की घटनाओं के चलते गुलाबपुरा पुलिस को भी सूचना दी।