Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ट्रक वालों ने मदद के बहाने दंपती को लूटा, पुलिस ने पकडा - Sabguru News
Home Headlines ट्रक वालों ने मदद के बहाने दंपती को लूटा, पुलिस ने पकडा

ट्रक वालों ने मदद के बहाने दंपती को लूटा, पुलिस ने पकडा

0
ट्रक वालों ने मदद के बहाने दंपती को लूटा, पुलिस ने पकडा
truck-drivers-looted-a-coupel-on-sirohi-four-laner

highway copy
सिरोही। निर्माणाधीन फोरलेन पर टनल के पास मंगलवार रात को दो ट्रक चालकों ने वहां से कार में निकल रहे दम्पत्ती की मदद के बहाने उनके पास पडी कीमती समाग्री लूट ली।

पुलिस को शिकायत दर्ज करने वाले कोतवाली पुलिस तुरंत हरकत में आई और नकाबंदी के बाद पालडी एम के पास से इस ट्रक को रोका और उसमें सवार दोनों व्यक्तियों को पकडकर कोतवाली लाई। इनसे लूटा गया सामान बरामद करवाकर तस्दीक करवा ली गई है।
कोतवाल विरेन्द्रसिंह ने बताया कि रसीला बेन ने रिपोर्ट लिखवाई की उनके पति एनएचएआई में काम करते हैं। मंगलवार रात्रि को वह दोनों अपनी कार में फोरलेन से जा रहे थे। यहां पर एक स्थान पर अवरोधक लगा था। इस कारण उन्हें कार रोकनी पडी।

इसी स्थान प एक ट्रक भी खडा था, इसमें से दो व्यक्ति उतरे और उन्होंने दंपती की मदद की पेशकश की। पास आते ही इन लोगों ने जबरन दंपती की कीमती सामग्री लूटने का प्रयास किया। काम में महिला का पर्स रखा था, उसमें रखी तीन सोने की चेन और उनके पति का मोबाइल छीन कर दोनों व्यक्ति ट्रक में बैठकर शिवगंज की ओर नदारद हो गए।

दंपति ने पुलिस को सूचना दी। इस पर कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी करवाई और पालडी एम के पास ट्रक को रुकवाया। इसमें सवार दोनों युवकों को पकडकर सिरोही कोतवाली लेकर आए जहां पर रिपोर्टकर्ता महिला ने इन दोनों को पहचान लिया।

दोनों युवकों के पास से युवती के बताये अनुसार तीन चेन और मोबाइल आदि बरामद हो गया है। इन ट्रक में सवार युवकों की पहचान जोधपुर के तिलवासनी निवासी श्यामलाल व जवरीलाल बिश्नोई के रूप में हुई है।