लखनऊ/गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शनिवार को सहेड़ी रेलवे क्रासिंग पर एक गिट्टी लदा ट्रक ट्रेन की चपेट में आ गया। इस टक्कर से ट्रक के परखच्चे उड़ गये। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिल इसके कारण रेल रूट और सड़क मार्ग का आवागमन कई घंटे बाधित रहा।
हादसा गाजीपुर में नंदगंज थाना क्षेत्र के एनएच-29 पर सहेड़ी रेलवे क्रासिंग आज सुबह हुआ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस जिस समय रेलवे क्रॉसिंग की ओर पहुंच रही थी, गिट्टी लदा एक ट्रक क्रॉसिंग के गेट को तोड़ते हुए बीच ट्रैक पर आकर बंद हो गया।
ट्रक चालक और क्लीनर ने जब ट्रेन को अपनी ओर आते देखा, तो उनके होस उड़ गये। हालांकि वे दोनों ट्रक से कूदकर भागने में सफल रहे, लेकिन ट्रक की ट्रेन से जबरदस्त टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के दो भाग हो गये और उसमें लदी गिट्टियां रेलवे ट्रैक पर बिखर गईं। ट्रक का अगला भाग इंजन में फंसने से ट्रेन रूक गई। हादसे की वजह से करीब चार घंटे तक रेल रूट और आठ घंटे तक सड़क यातायात बाधित रहा।
दुघर्टना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरपीएफ के कमांडेंट आरके शर्मा के अनुसार हादसे से ट्रैक पर बिखरे ट्रक के मलबे और गिट्टियों को जेसीबी के जरिए हटाया गया। इसके बाद ट्रेन रवाना हुई।