इंदौर। इंदौर शहर के फूटी कोठी चौराहे के समीप सोमवार को सुबह हुए दर्दनाक हादसे में बाइक सवार कारोबारी को तेज गति से आ रहे ट्रक ने अपने चपेट में लेते हुए रौंद दिया। कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार द्वारकापुरी निवासी प्रीतमसिंह पिता बारा हजारासिंह सुबह अपनी मोटरसाइकल से कहीं जाने के लिए निकले थे।
बेडशीट का कारोबार करने वाले प्रीतम सुबह करीब नौ बजे जैसे ही फूटी कोठी चौराहे पर पहुंचे, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और प्रीतम को अपनी चपेट में लेते हुए रौंद दिया।
दुर्घटना के बाद ट्रक के चालक ने वाहन सहित भागने का प्रयास किया, जिसे लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक प्रीतम की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक केपरिजनों को सूचना दी तो वे भी मौके पर पहुंचे।
युवक ने लगाई फांसी, पत्नी से चल रहा था तलाक का केस
आजाद नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि युवक मूल रूप से ग्वालियर का रहने वाला था और उसका पत्नी से तलाक का केस चल रहा है।
पुलिस के अनुसार रविवार को देर रात सूचना मिली थी कि मयूर नगर में रहने वाले आकाश पिता प्रकाश ने अपने कमरे में फांसी लगा ली है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की, तो पता चला कि आकाश ग्वालियर का निवासी है।
वह कुछ दिन पहले ही यहां पर रहने आया था। उसका पत्नी से तलाक का केस भी चल रहा है, जिसके चलते वह परेशान रहता था। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के मूल कारणों का पता चल सके।
https://www.sabguru.com/class-11th-students-commits-suicide-in-bhopal-over-family-dispute/
https://www.sabguru.com/rs-500-rs-1000-banned-burnt-remnants-notes-found-indore/
पिंजरा तोड़ बाहर निकली बाघिन, पर्यटकों में मची अफरा- तफरी