Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Truecaller ने Facebook को पीछे छोड़ा, एप डाउनलोड में चौथे नंबर पर – Sabguru News
Home Business Gadget Truecaller ने Facebook को पीछे छोड़ा, एप डाउनलोड में चौथे नंबर पर

Truecaller ने Facebook को पीछे छोड़ा, एप डाउनलोड में चौथे नंबर पर

0
Truecaller  ने Facebook को पीछे छोड़ा, एप डाउनलोड में चौथे नंबर पर
Truecaller Surpassed Facebook, becomes fourth most downloaded application in India

Truecaller Surpassed Facebook, becomes fourth most downloaded application in India

नई दिल्ली। फेसबुक को पीछे छोड़ते हुए प्रमुख कम्यूनिकेशन एप ट्रकॉलर गूगल प्ले स्टोर पर देश में चौथा सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला एप्लिकेशन बन गया है। इस एप के अंदर विज्ञापनदाताों को रोजाना 1,00,000 से ज्यादा क्लिक हासिल होता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

मैरी मीकर इंटरनेट ट्रेंड्स 2017 रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप देश का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जानेवाला एप है, जिसके बाद मैसेंजर और शेयरइट है।

ट्रकॉलर के भारतीय परिचालन के प्रमुख और विपणन के उपाध्यक्ष तेजिदर गिल ने एक बयान में कहा कि हमारी सबसे बड़ी मजबूती एंगेजमेंट और अविभाजित ध्यान है (VIDEO: पाकिस्तान में पेट्रोल टैंक पलटा लोगो ने लुटा पेट्रोल) जो हम अपने विज्ञापनदाताओं को प्रदान करते हैं।
पैनासोनिक का इलुगा आई3 मेगा लांच, कीमत सिर्फ 11,490 रुपए

गिल ने कहा कि हम ब्रांड के संदेश को उपभोक्ताओं के दिमाग में सबसे शीर्ष स्तर पर पहुंचा सकते हैं (VIDEO: रवीना टंडन की बेटी की हुई शादी देखिये)इस तथ्य के साथ कि हम ‘एप्वाइंमेंट व्यूइंग’ एप नहीं है। यह तथ्य इससे भी साबित होता है कि हमारे 70 फीसदी से ज्यादा विज्ञापनदाता बार-बार आने वाले ग्राहक हैं, जो हमें अपने मंच की प्रभावकारिता का भरोसा दिलाता है।

वहीं, घरेलू मनोरंजन एप जियो टीवी ने इस साल सबसे बड़ी छलांग लगाई है(VIDEO: शेर ने इंसान को पिंजरे में खींच कर ली जान) और फेसबुक लाइट को पीछे छोड़ते हुए 301 से 9 पर पहुंच गई है।

इस रिपोर्ट में कहा गया कि देश के इंटरनेट प्रयोक्ताओं की संख्या बढ़कर 35.5 करोड़ पहुंच चुकी है(VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस की अचानक ली गई कुछ ऐसी तस्वीर) और दुनिया में चीन के बाद दूसरे नंबर पर है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE