वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निजी कानूनी टीम के एक सदस्य का कहना है कि वह इस बात का अंदाजा नहीं लगाना चाहते कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप की जांच को लेकर ट्रंप का अगल कदम क्या होगा।
ट्रंप की कानूनी टीम के सदस्य वकील जे शेकुलो ने कहा कि वह इस बात का अनुमान नहीं लगाना चाहते कि क्या ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल की जांच कर रहे विशेष वकील को हटाने का आदेश देंगे या नहीं? उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि यह मामला और तूल पकड़ेगा।
एबीसी न्यूज ने मुख्य एंकर जॉर्ज स्टेफनोपुलस के हवाले से बताया कि मैं अनुमान नहीं लगाने जा रहा कि ट्रंप का अगला कदम क्या होगा। ट्रंप ने इस जांच प्रक्रिया पर निशाना साधते हुए इसे अमरीकी इतिहास में किसी नेता की सबसे बड़ी खोज कहा था।