वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हैम्बर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सात जुलाई को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात की थी। व्हाइट हाउस ने दोंनों नेताओं के बीच इस दूसरी बैठक की पुष्टि की, जिसका पहले खुलासा नहीं किया गया था।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता माइकल एंटन ने कहा, “जी-20 में सिर्फ जोड़ों के लिए एक सामाजिक रात्रिभोज आयोजित किया गया था। रात्रिभोज के अंत में राष्ट्रपति ने पुतिन से बात की।
माइकल ने कहा कि भोज में किसी भी देश के अन्य स्टाफ या कैबिनेट को अनुमति नहीं थी।ट्रंप और पुतिन ने यहां दो घंटे से अधिक समय तक औपचारिक मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात से पहले विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने चर्चा की।
दोनों राष्ट्रपतियों के बीच करीब एक घंटे बातचीत हुई और इस दौरान उनके साथ केवल पुतिन के अनुवादक ही थे। अमरीका स्थित यूरेशिया समूह के अध्यक्ष इयान ब्रेमर ने सबसे पहले ट्रंप और पुतिन के बीच हुई इस मुलाकात का खुलासा किया।
हैम्बर्ग में प्रारंभिक सत्र में ट्रंप ने 2016 के चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप के आरोपों पर पुतिन से बातचीत की, जिसके जवाब में पुतिन ने किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप से फिर इंकार किया।