चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट के मानिकपुर स्टेशन पर टीटीई ने एक महिला को चलती ट्रेन से बाहर धकेल दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई।
पुलिस के अनुसार बिहार राज्य निवासी वंदना सोमवार रात हावडा-मुंबई मेल से अपने अन्य परिजनों के साथ चित्रकूट से सतना जा रही थी।
इसी बीच मानिकपुर स्टेशन के पास टीटीई प्रदीप ने उसे स्लीपर कोच से बाहर धकेल दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई।
इस घटना में घायल महिला अपना एक पांव गंवा बैठी है। इस मामले में पुलिस ने टीटीई प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है।]
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार महिला के पास सामान्य कोच में यात्रा करने का टिकट था लेकिन वह स्लीपर कोच में बैठ गई।
टीटीई उससे रुपए मांगने लगा और इसी पर दोनों में विवाद हो गया। टीटीई ने अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर मानिकपुर स्टेशन के पास उसे चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया।
उन्होंने बताया कि वंदना को जिस समय ट्रेन से बाहर धकेला गया था उस समय ट्रेन धीमी गति पर थी और उसका पांव पहिये पर आ गया और टूट गया।