Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमरीकी रेस्तरां में गोलीबारी, 2 लोगों की मौत - Sabguru News
Home World Europe/America अमरीकी रेस्तरां में गोलीबारी, 2 लोगों की मौत

अमरीकी रेस्तरां में गोलीबारी, 2 लोगों की मौत

0
अमरीकी रेस्तरां में गोलीबारी, 2 लोगों की मौत
tucson fire captain ID as gunman in restaurant shooting that killed 2
tucson fire captain ID as gunman in restaurant shooting that killed 2
tucson fire captain ID as gunman in restaurant shooting that killed 2

वाशिंगटन। अमरीका के एरिजोना राज्य में एक मॉल के अंदर स्थित एक रेस्तरां में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने कहा कि नॉर्थ टकसन में स्थित ला एंकेंटाडा मॉल के अंदर फायरबर्ड्स रेस्तरां में तीन परिचितों के बीच शुरू हुए वाद-विवाद के दौरान यह घटना घटी। इस झगड़े के कारण शुक्रवार शाम लगभग 7.30 बजे गोलीबारी हुई।

सीएनएन द्वारा शनिवार को जारी रपट के अनुसार पिमा काउंटी शेरिफ के विभागीय प्रवक्ता कोडी ग्रेस ने कहा कि गोलीबारी रेस्तरां तक सीमित थी।

ग्रेस ने कहा कि एक महिला के पैर में गोली लगी और एक स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

प्रवक्ता ने कहा कि इस झगड़े में शामिल तीनों व्यक्ति एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन उनके बीच क्या रिश्ता था, इसकी जानकारी नहीं है।

अधिकारियों ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विवाद किस बात को लेकर हुआ था और गोलीबारी की नौबत कैसे आ गई।

प्रत्यक्षदर्शी लौरा हैदर ने टकसन में सीएएनएन से संबद्ध केजीयूएन-टीवी से कहा कि ऐसा लगा जैसा दो सज्जनों के बीच लड़ाई हो रही है। मैंने देखा कि उसके बाद एक बंदूक निकल आई और उसने हमारे सामने ही उसके सिर में गोली मार दी।

हार्डर ने कहा कि जिस समय उन्होंने देखा कि पास की एक टेबल पर कुछ नोकझोक हो रही है, उस समय रेस्तरां पूरी तरह भरा हुआ था।

गोलीबारी के बाद हार्डर ने देखा कि बंदूकधारी व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति की महिला साथी की बाह पकड़ ली और उसे नीचे धकेल दिया।

हार्डर ने कहा कि वह जब जमीन पर दुबक कर बाहर निकलने की कोशिश कर रही थीं, तब दो गोलियां दागे जाने की आवाज फिर सुनीं। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि उसने उसे गोली मार दी।

गोलीबारी के साथ ही वहां मौजूद लोग चीखने-चिल्लाने लगे और रेस्तरां से बाहर भागने लगे।
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि वहां संभवत: 10 गोलियां दागी गईं। यह बहुत डरावना था।