अंकारा। देश के दक्षिण पूर्वी भाग में स्थित विरानशेहर में हुए कार बम विस्फोट के संदर्भ में तुर्की के प्राधिकारियों ने 26 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय ने शनिवार को दी।
शहर के न्यायाधीशों और अभियोजकों के आवासीय परिसर के बाहर शुक्रवार शाम एक विस्फोटक से भरे कार को रिमोट कंट्रोल से उड़ाया गया था। इस हमले में एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई थी और 17 अन्य लोग घायल हुए हैं। हमले में अवासीय परिसर के एक सुरक्षा गार्ड की भी मौत हो गई।
गवर्नर कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक इस मामले में कुल 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें कार का मालिक भी शामिल है जिसे मार्दिन प्रांत के डेरिक जिले से पकड़ कर लाया गया है।
स्थानीय समाचार एजेंसी ने प्रांतीय गवर्नर गुनगोर अजीम के हवाले से कहा कि हमले में आतंकी संगठन कुर्दिश वकर्स पार्टी (पीकेके)का हाथ है। हालांकि किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेवारी अभी तक नहीं ली है।
पीकेके ने साल 1984 में अलगाववादी आन्दोलन शुरू किया था जिसमें 40,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे। दो साल के संघर्ष विराम के बाद पीकेके ने साल 2015 में पुन: संघर्ष शुरू कर दिया।
उल्लेखनीय है कि पीकेके तुर्की, यूरोप और अमरीका में नामित आतंकी संगठन है। यह वामपंथी इस्लामिक संगठन है जो इस्लामिक स्टेट के साथ मिलकर पहले भी तुर्की में बम विस्फोट कर चुका है।
इस साल जनवरी महीने के शुरू में पीकेके की पुलिस के साथ झड़प हुई थी और इजमिर प्रांत के अदालत परिसर में एक कार बम विस्फोट किया था जिसमें एक पुलिस अधिकारी और एक अदालत के कर्मचारी की मौत हो गई थी।