मुंबई। तुर्की का सरकारी प्रसारक टीआरटी टर्किश रेडियो एंड टेलीविजन कॉरपोरेशन विषयवस्तु के मामले में तालमेल के लिए लोक सेवा प्रसारक दूरदर्शन के साथ करार करने को राजी हुआ है।
इस्तांबुल चेंबर ऑफ कॉमर्स टूरिज्म के नेतृत्व में तुर्की की कंपनियों के एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल ने भारत और तुर्की के बीच सिनेमा और टेलीविजन के क्षेत्र में तालमेल को बढ़ावा देने के लिए यहां फिक्की फ्रेस 2016 में भागीदारी की है।
भारत में तुर्की के दूत बुराक अककापर ने एक बयान में कहा कि तुर्की का प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय समेलन में मिली शुरूआती प्रतिक्रिया से बेहद उत्साहित है और तुर्की 2018 तक भ्ज्ञारत में दो करोड़ डॉलर की विषयवस्तु निर्यात का अनुमान लगा रहा है।
वॉलीवुड के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए तुर्की के प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई एकेडमी ऑफ द मूविंग इमेज मामी के साथ भी एक बैठक की। इस साल अक्तूबर में महोत्सव में तुर्की सिनेमा के प्रदर्शन के लिए मामी फिल्म महोत्सव के आयोजकों के साथ भी उन्होंने बातचीत की।