मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता तुषार कपूर का कहना है कि व्यस्क कॉमेडी फिल्म के लिए हंगामा नहीं मचाया जाना चाहिए।
तुषार कपूर वयस्क कॉमेडी फिल्मों में अक्सर नजर आते हैं और उनका कहना है कि उन्हें समझ नहीं आता है कि इस शैली की फिल्मों को लेकर इतनी हायतौबा क्यों मचाई जाती है।
उनकी व्यस्क कॉमेडी पर आधारित फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3’ शुक्रवार को प्रदर्शित हुई है जबकि उनकी फिल्म ‘मस्तीजादे’ 29 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली है।
उन्होंने कहा कि ए प्रमाणपत्र वाली फिल्मों में हमेशा हिंसा, खून खराबा और अन्य वयस्क सामग्री परोसी जाती है लेकिन मुझे समझ में नहीं आता है कि वयस्क कॉमेडी की फिल्मों को लेकर इतना हंगामा क्यों होता है।
लोग अमरीकन फिल्में देखते हैं, लेकिन भारत में बनने वाली व्यस्क कॉमेडी फिल्मों के खिलाफ हैं। मुझे नहीं लगता कि ये फिल्में गलत बातों को बढ़ावा देती हैं।