![tusshar kapoor says sunny leone is a wonderful actress and a nice human being](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2014/12/sunnyl.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता तुषार कपूर बेबी डॉल सनी लियोनी को इंडस्ट्री की नंबर वन अभिनेत्री मानते हैं। तुषार कपूर ने सनी लियोनी के साथ पिछले साल प्रदर्शित फिल्म शूटआउट एट बडाला में आइटम नंबर लैला किया था।
तुषार इन दिनों सनी के साथ फिल्म मस्तीजादे में काम कर रहे हैं। तुषार का कहना है कि सनी एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ अच्छी इंसान भी हैं।
तुषार कपूर ने कहा कि सनी के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा। वह बेहतरीन अभिनेत्री हैं और इतनी ही अच्छी इंसान भी।
वह बॉलीवुड की नंबर 1 अभिनेत्री हैं इसलिए मुझे लगता है कि मस्तीजादे फिल्म खूब सफल होगी।