वाराणसी। अपने नैर्सगिक अभिनय से टीवी सीरियल सीआईडी में इंस्पेक्टर निखिल का किरदार निभा सुर्खिया बटोरने वाले अभय शुक्ला खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैन है। इसका खुलाशा उन्होंने खुद गुरूवार को मीडिया के सामने किया।
शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बयान भ्रष्टाचार रोकने के संदर्भ में खाउंगा न खाने दूगा,बेटी बचाओ अभियान में उनकी भावनात्मक अपील,हर व्यक्ति को पेड़ लगाने का आह्वान उनके दिल को छु गयी।
अब वे खुद पीएम के अभियान को धार देंगे, अपने प्रशंसकों के बीच जाकर और प्रदेश के विभिन्न शहरों में भी इसके लिए अभियान चलायेंगे।
मूल रूप से इलाहाबाद फाफामउ के निवासी 28 वर्षीय खूबसूरत अभिेनेता ने बताया कि पीएम के बेटी बचाओ अभियान के लिए वे फिल्म दुनिया के जाने माने पीआर क्षेत्र के राजू कारिया के साथ ‘मेरी मां’अभियान चलाएंगे।
उन्होंने कहा कि इसके जरिये लोगों को बताएंगे कि हम आज धरती पर आए हैं तो एक कन्या के चलते हीं। मां भी पहले कन्या ही थी। हम गौ गंगा को भी मां का दर्जा देते हैं।
इस अभियान में बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां अक्षय कुमार, सोनू निगम, अनुपम खेर, बिगबी अमिताभ बच्चन भी लगे हैं।
पीएम की कार्यशैली और उनकी कड़ी मेहनत को युवाओं के लिए नजीर मानते हुए कहा कि निश्चित तौर पर देश में उनके अगुवाई में अच्छा दिन आएगा।
लगातार 19 साल से लगातार चल रहे सीरियल के 1000 हजार एपीसोड पूरे होने की खुशी मीडिया से साझा कर अभय ने कहा कि लगातार इन्सपेक्टर का रोल करने से टाइप्ड होने का खतरा नहीं है।
अभिनय में हमेशा नयापन लाने और इसे इन्जाव करने से किसी विशेष रोल में होने का खतरा नहीं रहता। भविष्य में वाराणसी और इलाहाबाद के अभिनय के शौकीन लोगों को आवश्यक जानकारी और गाइड करने के लिए कार्य करने की भी बात कही।
अभिनेता अभय शुक्ला ने बताया कि भले ही युवा उसके प्रशंसक है लेकिन उसके जिन्दगी के नायक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है। मन की बात और उनके विचार सुन मेरा मानना है कि देश के सदियो पुराने धरोहर को सभालकर संजोकर रखने की जरूरत है। इस कार्य के लिए युवाओ को आगे आना चाहिए। साथ ही देश की तरक्की में पीएम के हाथ को मजबूत करने का समय आ गया है।