Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी बनीं प्रमाणित गोताखोर – Sabguru News
Home Entertainment टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी बनीं प्रमाणित गोताखोर

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी बनीं प्रमाणित गोताखोर

0
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी बनीं प्रमाणित गोताखोर
TV Actress Devoleena Bhattacharjee turns Certified water Diver
TV Actress Devoleena Bhattacharjee turns Certified water Diver

मुंबई। टेलीविजन अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी अब एक प्रमाणित गोताखोर बन चुकी हैं। देवोलीना ने कहा कि मेरे लिए प्रमाणित गोताखोर (डाइवर) होना वास्तव में एक उपलब्धि है।

मैंने गोताखोरी के लिए एक महीने पहले तैराकी सीखी। इसके बाद, मैंने डाइव इंडिया इंस्टीट्यूट से गोताखोरी का प्रशिक्षण लिया और एसएसआई ने मुझे परीक्षा पास करने के बाद गोताखोर के रूप में प्रमाणित किया।

गोपी बहू के रूप में लोकप्रिय हुईं देवोलीना ने बताया कि वह इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि अब वह डाइविंग कर सकती हैं।

उन्होंने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं कि अब मैं दुनिया भर में गोता लगाने के लिए कहीं भी जा सकती हूं। आने वाले अप्रेल में मैं 30 मीटर की गहराई वाली एडवांस्ड डाइविंग भी पूरी कर लूंगी।