Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टीवी एक्ट्रेस मानसी संग सिंगर युवराज हंस की सगाई – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood टीवी एक्ट्रेस मानसी संग सिंगर युवराज हंस की सगाई

टीवी एक्ट्रेस मानसी संग सिंगर युवराज हंस की सगाई

0
टीवी एक्ट्रेस मानसी संग सिंगर युवराज हंस की सगाई
TV actress Mansi sharma gets engaged to punjabi Singer yuvraj hans
TV actress Mansi sharma gets engaged to punjabi Singer yuvraj hans
TV actress Mansi sharma gets engaged to punjabi Singer yuvraj hans

मुंबई। क्रिकेटर युवराज सिंह की सगाई और शादी को तो काफी समय बीत चुका है। अब पंजाब से ही एक और युवराज की सगाई की खबर मिल रही है।

ये युवराज पंजाब के मशहूर गायक हंसराज हंस के बेटे युवराज हंस हैं। पिछले रविवार को, जालंधर स्थित पर अपने घर पर युवराज की सगाई मानसी शर्मा के साथ हो गई।

मानसी शर्मा टीवी एक्ट्रेस हैं और इन दिनों चंद्रा नंदिनी में काम कर चुकी हैं। इस जोड़ी के बारे में कहा जाता है कि पिछले तीन साल से दोनों एक साथ हैं और काफी समय से शादी को लेकर सोच रहे हैं।

सगाई के मौके पर दोनों परिवारों के अलावा करीबी दोस्त मौजूद थे। कहा जा रहा है कि उनकी शादी अगले साल फरवरी के आसपास होगी।