नई दिल्ली। टेलीविजन अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की कथित आत्महत्या पर महिला कार्यकर्ताओं ने चिंता जताते हुए कड़ी जांच औऱ पुलिस कार्रवाई की मांग की है।
महिला कार्यकर्ता शमीना शफीक ने शनिवार को कहा कि एक जानी-मानी अभिनेत्री की मौत बेहद दुखद और चौंकाने वाली है।
मौत की पीछे क्या वजह है पुलिस को इसकी गहन जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करती है कि इसके पीछे का पहलू लोगों के सामने आएगा।
पुलिस को मामले में सख्ती बरतते हुए जांच जारी रखनी चाहिए। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने कहा कि प्रत्यूषा की आत्महत्या की जांच की जानी चाहिए।
क्योंकि आत्महत्या आसान नहीं है और इसके पीछे कुछ ठोस वजह जरूर होगी। इस तरह की आत्महत्या के पीछे समाज का दबाब होता है।
जानकारी हो कि छोटे परदे की मशहूर धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभाने वाली चौबीस साल की अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी ने शुक्रवार की दोपहर में अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्रत्यूषा बनर्जी मूल रूप से जमशेदपुर की रहने वाली थीं। अभी तक आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।