Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई शूटिंग के दौरान फिर घायल – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई शूटिंग के दौरान फिर घायल

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई शूटिंग के दौरान फिर घायल

0
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई शूटिंग के दौरान फिर घायल
TV actress Rashmi Desai injured during shoot
TV actress Rashmi Desai injured during shoot
TV actress Rashmi Desai injured during shoot

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई एक बार फिर घायल हो गईं। अपने शो दिल से दिल तक के सेट पर शूटिंग के दौरान रश्मि देसाई की आंख पर चोट लग गई।

उनको एक सीन में रॉड चलानी थी, जो गलती से घूम गई और उनकी आंख के ऊपर लग गई, जिससे उनको चोट लग गई। उनको फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उनकी आंख पर छह टांके लगाए।

इसके बाद डॉक्टर की सलाह पर वह आराम करने के लिए घर लौट गईं। ये पहला मौका नहीं था, जब उनको चोट लगी हो। इसी शो के सेट पर कुछ दिनों पहले सीढ़ियो से फिसलकर जख्मी हो गई थी और उस वक्त उनके पैरों में चोट लगी थी।

शो की यूनिट के मुताबिक अगले सप्ताह तक रश्मि के सेट पर लौट आने की उम्मीद है। उनका ये शो बिग बॉस 10 के बाद कलर्स पर शुरू हुआ, जिसमें उनके साथ जसमिन और सिद्धार्थ शुक्ला मेन लीड में हैं।

https://www.sabguru.com/tv-actress-mansi-sharma-gets-engaged-to-punjabi-singer-yuvraj-hans/