Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हार्ट अटैक से हुई थी पत्रकार अक्षय की मौत : रिपोर्ट - Sabguru News
Home India City News हार्ट अटैक से हुई थी पत्रकार अक्षय की मौत : रिपोर्ट

हार्ट अटैक से हुई थी पत्रकार अक्षय की मौत : रिपोर्ट

0
हार्ट अटैक से हुई थी पत्रकार अक्षय की मौत : रिपोर्ट
tv journalist akshay singh was died due to heart attack : report
tv journalist akshay singh was died due to heart attack : report
tv journalist akshay singh was died due to heart attack : report

भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं महाघोटाले के समाचार कवरेज करने आए दिल्ली के पत्रकार अक्षय सिंह की रहस्यमयी मौत पर बड़ा खुलासा हुआ है।  सीबीआई को मिली पीएम रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय का दिल सामान्य से दो गुना था और उसकी मौत की वजह हार्ट अटैक से हुई थी।

जानकारी के अनुसार दिल्ली एम्स में अक्षय सिहं के दिल, विसरा और शरीर के महत्वपूर्ण अंगों की जांच की गई थी। जिसमें ये बात सामने आई कि अक्षय का दिल समान्य से दो गुना से भी ज्यादा था। जहां समान्य दिल का वजन 320 ग्राम होता है वहीं अक्षय के मामले में ये वजन 700 ग्राम रिपोर्ट में बताया गया है।

गौरतलब है कि टीवी चैनल के पत्रकार अक्षय सिंह की मौत 4 जुलाई को झाबुआ के मेघनगर में हो गई थी। वे यहां व्यापमं घोटाले की संदिग्ध एमजीएम कॉलेज इंदौर की छात्रा नम्रता डामोर की हत्या पर रिपोर्टिंग करने आए थे। नम्रता के घर पहुंचने के कुछ देर बाद अक्षयसिंह की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

बाद में गुजरात के दाहोद भी ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। अक्षय का पोस्टमार्टम दाहोद के सरकारी अस्पताल में किया गया था। मामला मेघनगर थाने में दर्ज हुआ और मेघनगर पुलिस विसरा जांच के लिए सैंपल दिल्ली की नेशनल फारेंसिक लैब भेजे गए थे। और अब सीबीआई को मिली रिपोर्ट में मौत की वजह साफ तौर पर हार्ट अटैक बताया गया है।