Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्लीज ट्रेन नंबर 18030 में मदद करें, मैं ट्रेन में हूं और डरी हुई हूं - Sabguru News
Home Headlines प्लीज ट्रेन नंबर 18030 में मदद करें, मैं ट्रेन में हूं और डरी हुई हूं

प्लीज ट्रेन नंबर 18030 में मदद करें, मैं ट्रेन में हूं और डरी हुई हूं

0
प्लीज ट्रेन नंबर 18030 में मदद करें, मैं ट्रेन में हूं और डरी हुई हूं
tweeted to prabhu woman passenger get immediately helped
tweeted to prabhu woman passenger get immediately helped
tweeted to prabhu woman passenger get immediately helped

मुंबई। महाराष्ट्र में एक ट्रेन में अकेले यात्रा कर रही एक महिला यात्री को उस समय अधिकारियों की तत्काल सहायता मिली जब उसने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर मदद की मांग की।

मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यात्री की पहचान नम्रता महाजन के रूप में की गई है, जिसने गुरुवार को शेगांव रेलवे स्टेशन से गुजरने के दौरान प्रभु के ट्विटर हैंडल पर शाम को छह बजकर 59 मिनट पर एक ट्वीट किया था।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्लीज ट्रेन नंबर 18030 में मदद करें। शेगांव पर एक पुरुष यात्री मुझे परेशाान कर रहा है। मैं ट्रेन में हूं और डरी हुई हूं।’

मध्य रेलवे के मुख्य पीआरओ नरेंद्र पाटिल ने बताया कि एक वरिष्ठ अधिकारी वेद प्रकाश ने तुरंत ट्वीट देखा और महिला की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए उनसे संपर्क किया।

उन्होंने बताया कि जब 40 मिनट में ट्रेन भुसावल रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो आरपीएफ जवानों ने महिला की मदद की।