![भारतीय सेना के समर्थन में दिल से निकाला था टवीट : अदनान सामी भारतीय सेना के समर्थन में दिल से निकाला था टवीट : अदनान सामी](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/10/sami.jpg)
![Tweets which i tweeted in support of indian army were extracts from heart : Adnan Sami](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/10/sami.jpg)
नई दिल्ली। जाने-माने गायक अदनान सामी ने कहा कि भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में जो टवीट किया था वह दिल से निकला था।
सेना के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सीमित सैन्य कार्रवाई (सर्जिकल स्ट्राइक) के बाद भारतीय सेना और प्रधानमंत्री के समर्थन में अदनान सामी के टवीट करने पर पाकिस्तान में उन्हें काफी विरोध का सामना करना पड़ा।
इंडिया टुडे ग्रुप के ‘सफाईगीरी अवॉडर्सÓ कार्यक्रम में पहुंचे अदनान से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ये टवीटस मेरे दिल से निकले थे। आतंकवाद की कोई सरहद नहीं होती। आतंकवादी मुंबई में भी हमले करते हैं, पेशावर और पेरिस में भी हमले करते है। इस टवीट के लिए मैं अपनी आलोचना करने वाले लोगों को माफ करता हूं।
हाल ही में भारत की नागरिकता लेने वाले पाकिस्तानी मूल के इस गायक ने कहा कि उनकी मां, भाई और बेटे अभी भी पाकिस्तान में ही हैं और भारतीय सेना की यह कार्रवाई किसी क्षेत्रीय विवाद को लेकर नहीं थी, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ थी, जो कि मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है।