Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बीटीसी प्रशिक्षण के बीस हजार अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त – Sabguru News
Home UP Allahabad बीटीसी प्रशिक्षण के बीस हजार अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त

बीटीसी प्रशिक्षण के बीस हजार अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त

0
बीटीसी प्रशिक्षण के बीस हजार अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त
allahabad : twenty thousand BTC training candidates application rejected
allahabad : twenty thousand BTC training candidates application rejected
allahabad : twenty thousand BTC training candidates application rejected

इलाहाबाद। बीटीसी 2015-16 के लगभग बीस हजार अभ्यर्थी कोर्स के प्रशिक्षण के लिए योग्यता पूरी नहीं कर पाए जिससे उनके आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।

प्रशिक्षण के लिए 3,85,538 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। एनआईसी से डाटा मिलने के बाद जब सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में आवेदनों की जांच की गई तो बीटीसी योग्यता पूरी न करने वाले लगभग बीस हजार अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।

बीटीसी प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों का डाटा संबंधित जिलों के डायट को शनिवार की शाम को भेज दिया जायेगा, जबकि डायटों पर अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग नौ अगस्त से प्रारम्भ होकर 18 अगस्त को समाप्त होगी और शिक्षण के लिए 22 अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएगी।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने कहा कि तय समय सीमा में अभ्यर्थियों का प्रवेश हो जायेगा और कक्षाएं भी शुरू हो जाएगी।

डायट के प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने बताया कि बीटीसी प्रवेश के लिए निजी क्षेत्र के बीटीसी कालेज के प्रबंधक और प्राचार्यों की बैठक शनिवार को 11 बजे डायट में होगी।