बगदाद। इराक के मुथन्ना प्रांत में कार बम विस्फोट की दो घटनाओं में 33 लोगों की मौत हो गई, जबकि 63 से अधिक लोग घायल हो गए।
सुरक्षा सूत्र ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया कि ताजा खबरों के मुताबिक रविवार को मध्य समावा में हुए दो कार बम विस्फोटों में 33 लोगों की मौत हो गई और अन्य 63 लोग घायल हो गए।
सूत्र के मुताबिक दोनों हमले दोपहर के समय हुए। पहली घटना प्रांतीय सरकार के परिसर में हुआ। यहाँ खड़ी एक कार में विस्फोट हो गया। दूसरी घटना समावा के अल-शारजी जिले के व्यस्ततम पार्किंग में हुई। पार्किंग में खड़ी एक कार में भी विस्फोट हो गया।
इन भीषण विस्फोटों से आसपास खड़ी कारें और इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उल्लेखनीय है कि जून 2014 में आतंकी संगठन आईएस ने इराक के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद से यहां हिंसा का दौर जारी है।