मुंबई। लेखिका-फिल्म निर्माता ट्विंकल खन्ना, अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर, महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस सप्ताह एक कार्यक्रम, वी द वुमेन का हिस्सा बनेंगी।
बयान के मुताबिक यह महोत्सव शनिवार और रविवार को होगा और महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए खुला होगा। इसके वक्ताओं में नेता, खेल दिग्गज, कलाकार और गायक शामिल होंगे।
‘ओपनिंग डोर्स’ के विचार पर आधारित कार्यक्रम में बातचीत, सौहार्द, नेटवर्किं ग आदि के लिए मंच प्रदान किया जाएगा। ट्विंकल, अरुणाचलम मुरुगनंतम के साथ एक पैनल चर्चा में होंगी जिनके जीवन पर फिल्म ‘पैडमैन’ आधारित है।
इसमें मिताली राज, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत बादल, ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, कॉरपोरेट नेता रोशनी नादर, वकील पल्लवी श्रॉफ और गायिका गिनी माही भी शामिल होंगी। फरहान और वल्र्ड म्यूजिक बैंड माती बानी महोत्सव में प्रस्तुति देंगे।