दुबई। सऊदी अरब में जब एक मां ने अपने दो जुड़वां बेटों को कुख्यात आतंकी संगठन आईएस में भर्ती होने से रोका, तो दोनों भाइयों ने मां को ही मार डाला।
आरोप है कि मां ने दोनों बेटों को सीरिया जाकर आतंकी संगठन आईएस ज्वाइन करने से रोका था, जिससे नाराज होकर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। इस हृदयविदारक घटना के बाद सऊदी अरब के लोग देश में इस्लामिक कट्टरता बढऩे के खतरे को लेकर आशंकित हैं।
यह घटना 24 जून की बताई जा रही है। सऊदी अरब के गृहमंत्री जनरल मंसूर अल-तुर्की ने कहा कि दोनों भाई इस हत्या में संदिग्ध हैं। देश में पिछले साल जुलाई से लेकर अब तक संदिग्ध आतंकियों द्वारा परिवार के सदस्यों की हत्या से जुड़ा यह पांचवां मामला है।
जनरल मंसूर ने कहा कि अब तक सिर्फ एक बात की पुष्टि हुई है कि दोनों भाई तकफीरी विचारधारा से प्रभावित थे। इस मामले की अभी भी जांच चल रही है। जनरल मंसूर ने बताया कि आरोपी जुड़वां भाइयों के नाम खालिद और सालेह अल ओरैनी है।