बुलन्दशहर। बुलन्दशहर गैंगरेप में दो आरोपियों जबर सिंह और शाहबेज को सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। वहीं अन्य एक आरोपी को बीमारी के कारण नहीं लाया गया।
सोमवार को दोपहर के समय कोर्ट में बुलन्दशहर गैंगरेप कांड में आरोपी बनाए दो बदमाशों को पेश किया गया। कड़ी पुलिस के बीच पुलिस ने उन्हें कोर्ट पहुंचाया। जहां मीडिया ने उनसे बातचीत की कोशिश की तो बदमाशों ने मना कर दिया।
वहीं दोपहर बाद शुरू हुई सुनवाई में पुलिस की ओर से मांगी गई दस दिनों की रिमांड पर भी बहस की जा गई।
बुलन्दशहर गैंगरेप मामलें की विवेचना कर रहे कोतवाली इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने दस दिनों की रिमांड मांगी है और उसे निश्चित ही रिमांड दी जाएगी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए रिमांड मांगी गई है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसएसपी से रिपोर्ट मांगी
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुलन्दशहर गैंगरेप कांड को स्वतः संज्ञान लेते हुए एसएसपी अनीस अहमद से इस मामले में हुई विवेचना की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही हाई कोर्ट ने पूछा हाई कि इस मामले की जांच सीबीआई से क्यों न कराई जाए।
सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुलन्दशहर में हुए मां-बेटी गैंगरेप मामलें में सुनवाई करते हुए सीबीआई जांच को लेकर एसएसपी बुलन्दशहर से रिपोर्ट मांगी है।
सुबह से इलाहाबाद हाईकोर्ट में बुलन्दशहर मामले से जुड़े न्यायिक विशेषज्ञ जुटे हुये थे और दोपहर एक बजे के बाद हाईकोर्ट ने अपना सख्त रूख स्पष्ट कर दिया।
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबाीआई जांच को लेकर अगली सुनवाई की तिथि दे दी है। वहीं अगली सुनवाई तक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए है।