Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अफगानिस्तान ने दो शीर्ष जनरल सहित 12 अधिकारियों को किया बर्खास्त - Sabguru News
Home World Asia News अफगानिस्तान ने दो शीर्ष जनरल सहित 12 अधिकारियों को किया बर्खास्त

अफगानिस्तान ने दो शीर्ष जनरल सहित 12 अधिकारियों को किया बर्खास्त

0
अफगानिस्तान ने दो शीर्ष जनरल सहित 12 अधिकारियों को किया बर्खास्त
two Afghan generals among 12 officers sacked over army hospital attack
two Afghan generals among 12 officers sacked over army hospital attack
two Afghan generals among 12 officers sacked over army hospital attack

काबुल। अफगानिस्तान ने देश के सबसे बड़े सैन्य अस्पताल पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दो जनरल सहित 12 शीर्ष सैन्य अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया। हमले के बाद देश की खुफिया विफलता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

काबुल में पिछले माह सरदार दाउद खान अस्पताल पर हुए हमले में बंदूकधारियों ने डॉक्टरों का भेष धारण कर रखा था।
स्टाफ के एक सदस्य ने बताया कि हमलावरों में दो इंटर्न भी शामिल थे।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि खुफिया सैन्य प्रमुख और चिकित्सा सहायता के प्रभारी अधिकारी बर्खास्त किए गए लोगों में शामिल है और इनपर मुकदमा भी चलाया जाएगा।

मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद रदमनिश ने कहा कि अस्पताल हमले केे मामले में ड्यूटी में लापरवाही के तहत उन्हें बर्खास्त किया गया है।

भारी सुरक्षा वाले अस्पताल के अंदर हुआ नरसंहार सेना के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी है, जो इस बात पर प्रकाश डालता है कि कैसे आतंकवादी अफगानिस्तान के शीर्ष सरकारी संस्थान पर घुसपैठ करने में कामयाब रहे।

हालांकि रक्षा मंत्रालय ने हमले में किसी अदंर के व्यक्ति के मिले होने की बात से इनकार कर दिया है। साथ ही उन्होंने हमले में कवेल 50 लोगों के मारे जाने की पुष्टि ही की है।

लेकिन सुरक्षा बलों, पीडि़तों और शवों की गिनती करने वाले कुछ लोगों का कहना है कि मारे गए लोगों की संख्या 100 से पार जा चुकी है।