![डोंबिवली में १४ साल की लडक़ी से गैंगरेप, २ गिरफ्तार डोंबिवली में १४ साल की लडक़ी से गैंगरेप, २ गिरफ्तार](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/04/giurl.jpg)
![two arrested for abduction and rape of 14 years old in dombivali](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/04/13g.jpg)
मुंबई। डोंबिवली इलाके में स्थित मानपाड़ा में निर्माणाधीन इमारत में २ मजदूरों ने १४ साल की नाबालिग लडक़ी के साथ बलात्कार कर दिया, जिससे यहां सनसनी फैल गई थी।
इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की सघन जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली स्थित मानपाड़ा में निर्माणाधीन इमारत में अजमत व फुर्सीद मजदूर का काम करते थे। इसी इमारत में एक और मजदूर काम करता है और उनकी १४ साल की लडक़ी स्कूल में पढ़ती है।
बताया जाता है कि अजमत व फुर्सीद पहले से ही उस लडक़ी के प्रति गलत भावना से देखा करते थे तथा वह लडक़ी जहां भी जाती थी, वहां उसका पीछा किया करते थे। बीती रात भी इन दोनों ने लडक़ी का पीछा किया और उसे बाथरुम से निकलते समय पकड़ लिया तथा मुंह दबाकर दूसरी निर्माणाधीन इमारत में ले गए ।
इसके बाद दोनों ने नाबालिग लडक़ी के साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। इसके बाद दोनों ने इस घटना की जानकारी किसी को न देने की धमकी भी लडक़ी को दिया। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।