Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
UP चंदौली में किशोरी से गैंगरेप मामले में 2 अरेस्ट – Sabguru News
Home Headlines UP चंदौली में किशोरी से गैंगरेप मामले में 2 अरेस्ट

UP चंदौली में किशोरी से गैंगरेप मामले में 2 अरेस्ट

0
UP चंदौली में किशोरी से गैंगरेप मामले में 2 अरेस्ट
two arrested for gangraping teenager in Chandoli
two arrested for gangraping teenager in Chandoli
two arrested for gangraping teenager in Chandoli

चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पीड़िता के गांव के ही हैं।

कोतवाल तेजबहादूर सिंह ने बुधवार को बताया कि हाल ही में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी ने गांव के ही दो युवकों पर उससे सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों अजीत और आनंद को मंगलवार शाम मुखबिर की सूचना पर उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों अजीत और आनंद को पॉस्को एक्ट सहित कई दर्ज धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है।

https://www.sabguru.com/mbbs-student-raped-in-bhubaneswar-hostel-attendant-held/

https://www.sabguru.com/delhi-hight-court-seeks-aiims-medical-boards-report-to-decide-on-minor-girls-abortion-plea/