पाली। पाली पुलिस ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला की मंगलवार को प्राप्त दो रिपोर्ट के आधार पर अलग-अलग कार्रवाई कर नकली व मिलावटी घी तेल बनाने के मामले में दो जनों को अरेस्ट कर लिया है। इनमें एक पूर्व पार्षद है जो करीब 85 वर्ष का है।
पुलिस निरीक्षक सुमेरसिंह राठौड ने बताया कि वर्ष तकरीबन आठ वर्ष पहले 20 अक्टूबर 2008 को पुलिस थाना सुमेरपुर ने मुखबिर की सूचना पर सुमेरपुर के आवासीय मकान में नकली व मिलावटी घी बनाने की इत्तला पर दबिश दी थी। जिस दौरान करीब 15 किलो. की पैकिंग वाले सात डिब्बो में ताजा घी पाया गया था।
संदेह के आधार पर धारा 102 में जब्त की घी की जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा था। इस संबंध में पुलिस को प्राप्त रिपोर्ट में जब्त घी मिलावटी पाया गया। इसकी सूचना पर पुलिस ने पूर्व पार्षद नरसाराम (85) पुत्र पन्नालाल कुम्हार को गिरफ्तार किया है।
वहीं बाजार के शीतला चौक स्थित किशन गोपाल (55) पुत्र घीसाराम अग्रवाल के यहां से भी करीब 6 साल पहले पुलिस ने 15-15 किलो. की पैकिंग वाले मिलावटी होने के अंदेशे पर तेल के दो डिब्बो को जब्त किया था। उसकी भी रिपोर्ट मिलावटी होने पर आरोपित किशन गोपाल को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों को बुधवार को स्थानीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।