झुंझुनू। सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। सोने की तस्करी के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया है। दोनों सऊदी अरब से मुसाफरी करके घर लौट रहे थे। आरोपी सीकर के लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले हैं।
सदर थाना पुलिस को सुबह मुखबीर से सूचना मिली थी कि विदेश से आ रहे दो कामगार लाखों का सोना छुपाकर ला रहे हैं। वे दिल्ली से झुंझुनू होते हुए सीकर की तरफ जाएंगे। इस पर सदर थाना पुलिस ने झुंझुनू में नाकाबंदी करवाई।
इस दौरान आई एक गाड़ी को रुकवाया और उसमें सवार लक्ष्मणगढ़ निवासी राजकुमार व बबलू की तलाशी ली तो इनके पास से ढाई-ढाई सौ ग्राम के सोने के तीन बिस्कुट मिले, जो एक टॉर्च में छुपाए हुए थे। इनकी कीमत लगभग 21 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने सोना जब्त कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है।