तिनसुकिया। ऊपरी असम के तिनसुकिया जिलांतर्गत जागुन थाना क्षेत्र में असम-अरुणाचल सीमा के नजदीक रविवार की सुबह 8.30 बजे से असम रायफल और नगा आतंकी संगठन एनएससीएन (के) के साथ आरंभ मुठभेड़ अभी तक जारी है।
मुठभेड़ में 13वीं असम रायफल के दो जवान शहीद हुए हैं, जबकि कुछ जवानों के घायल होने की खबरें आ रही हैं। हालांकि घायलों की पुष्टि नहीं हो पाई है। पूरे इलाके के घेर कर सेना, अर्द्धसैनिक बल और पुलिस ऑपरेशन चला रही है। सेना पूरे इलाके में हेलीकॉप्टर से भी आतंकियों की तलाश कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने रॉकेट लॉन्चर से भी फायरिंग की है। वहीं मुठभेड़ में आतंकी संगठन एनएससीएन (के) को कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों ने दावा किया है कि एनएससीएन (के) के साथ ही असम का प्रतिबंधित आतंकी संगठन उल्फा (स्वाधीन) भी मुठभेड़ में शामिल है।
पहले भी ये दोनों आतंकी संगठन सेना के काफिले पर हमला कर चुके हैं। वहीं आतंकियों की कितनी संख्या मुठभेड़ में शामिल है, इसका भी ठीक-ठीक पता नहीं चल पा रहा है। माना जा रहा है कि आतंकियों की संख्या काफी अधिक है, जिसके चलते मुठभेड़ काफी लंबा खिंच रहा है।
मुठभेड़ को देखते हुए जागुन-जयरामपुर मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। साथ ही म्यांमा को जाने वाले रास्ते को भी सुरक्षा कारणों से पूरी तरह से सील कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जिस इलाके में मुठभेड़ चल रही है, वह क्षेत्र असम-अरुणाचल के साथ ही पड़ोसी देश म्यांमा से सटा हुआ है।
इसके कारण आतंकी म्यांमा से घुसपैठकर तिनसुकिया मे घटनाओं को अंजाम देने के बाद पुनः म्यांमा में भाग जाते हैं। सूत्रों ने बताया है कि सुरक्षा बलों ने दोपहर के समय पर्यटकों की आवाजाही के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को खोला गया था, लेकिन आतंकियों ने फिर से फायरिंग शुरू कर दिया, जिसके चलते वाहनों की आवाजाही को फिर से रोक दिया गया।
मुठभेड़ के चलते हजारों की संख्या में पर्यटक बीच रास्ते में फंसे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि असम-अरुणाचल के सीमाई इलाके में अरुणाचलियों का पांग्सु पास विंटर फेस्टिवल-2017 चल रहा है। फेस्टिवल का रविवार को समापन होने वाला था। जिसमें भाग लेने के लिए काफी संख्या में पर्यटक व स्थानीय लोग जा रहे थे।
इसी बीच आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके चलते फेस्टिवल में हिस्सा लेने जा रहे पर्यटक बीच रास्ते में फंस गए हैं। सुरक्षा बल सभी पर्यटकों को बीच रास्ते में रोक दिया है, जिसके चलते वे काफी डरे हुए हैं।