Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
7.38 करोड़ के हीरे उधार लेकर दो दलाल बंधु फरार – Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad 7.38 करोड़ के हीरे उधार लेकर दो दलाल बंधु फरार

7.38 करोड़ के हीरे उधार लेकर दो दलाल बंधु फरार

0
7.38 करोड़ के हीरे उधार लेकर दो दलाल बंधु फरार

diसूरत। कापोद्रा क्षेत्र के दो हीरा कारखानेदारों से बेचने के लिए 7.38 करोड़ रुपए के हीरे उधार लेकर दो दलाल बंधु फरार हो गए। इस संबंध में कारखानेदारों की शिकायत पर कापोद्रा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक हीराबाग रामेश्वर सोसायटी निवासी दीपक पुत्र हीरजी डोंडा व एक अन्य मावजी लक्ष्मण वीरडिया के साथ लंबे हनुमान रोड कमलबाग सोसायटी निवासी दलाल नरेश गलाणी व उसके भाई सतीष ने धोखाधड़ी की।

दोनों पूर्व में कापोद्रा भरत एण्ड शीतल बिल्डिंग में स्थित दीपक के कृष्णा जेस नाम के हीरा कारखाने में बतौर प्रबंधक काम करते थे। लेकिन दो वर्ष पूर्व उन्होंने नौकरी छोड़ दलाली का काम शुरू कर दिया था।

करीब छह माह पूर्व उन्होंने दीपक को भरोसे में लेकर बेचने के लिए 5 करोड़ 38 लाख 28 हजार 774 रुपए के 2327.20 कैरेट तैयार हीरे उधार लिए। इसी तरह दोनों ने कापोद्रा गज्जर कंपाउड स्थित गुरुकृपा जेस के संचालक मावजी से भी 2 करोड़ एक लाख 25 हजार 689 रुपए के १०९१.८६ कैरेट हीरे उधार में लिए।

लेकिन दोनों को न भुगतान किया और न ही हीरे वापस लौटाए। कुछ समय वे टालते रहे और फिर गत११ जून को वे शहर छोड़ कर फरार हो गए। इस पर दीपक व मावजी ने कापोद्रा पुलिस से संपर्क साधा और दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि नरेश व सतीष अमरेली जिले के साजण टींबा गांव के मूल निवासी है।