बीजिंग। मध्य चीन के पूयांग स्थित एक स्कूल में भगदड़ के दौरान 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बुधवार की सुबह स्कूल के बाथरूम में छात्रों की भीड़ बढ़ गई। बच्चे एक दूसरे को धक्का देने लगे जिससे भगदड़ मच गई और कुछ बच्चे गिर पड़े जिनके उपर से कुछ बच्चे गुजर गए।
एक अन्य सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक बाथरूम की दीवार गिर गई जिससे यह हादसा हुआ। सभी घायल बच्चों को अस्पताल भेज दिया गया है।
हेनान प्रांत के पूयांग जिला प्रशासन ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा कि घटना की जांच की जा रही है, लेकिन विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने से मना कर दिया।
उल्लेखनीय है कि यह घटना पूयांग के तीसरे नम्बर के प्रयोगात्मक प्राथमिक विद्यालय में हुई। इसी तरह की भयानक घटना वहां पहले भी हुई थी।