Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
छात्रा की हत्या के मामले में दो सहपाठी अरेस्ट – Sabguru News
Home India City News छात्रा की हत्या के मामले में दो सहपाठी अरेस्ट

छात्रा की हत्या के मामले में दो सहपाठी अरेस्ट

0
छात्रा की हत्या के मामले में दो सहपाठी अरेस्ट
two classmate arrested for murdering girl in sehore madhya pradesh
two classmate arrested for murdering girl in sehore madhya pradesh
two classmate arrested for murdering girl in sehore madhya pradesh

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बकतरा में छात्रा की नृशंस हत्या के मामले में गुरुवार को पुलिस ने उसके दो सहपाठियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शाहगंज थानान्तर्गत ग्राम बकतरा में बुधवार रात बीए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रतीक्षा चौहान की घर में घुस कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। बाड़ी खापरिया कला निवासी राजेन्द्र चौहान की पुत्री प्रतीक्षा बकतरा में अपने मामा नरेश और उमेश चौहान के पास रह रही थी।

chotu

पुलिस ने प्रतीक्षा के मोबाइल में आए संदेश और उनके मामा परिजन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उसके साथ पढऩे वाले शिवम चौहान निवासी बाबई बाड़ी रायसेन और हेमन्त चौहान को हिरासत में लिया था।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया और हत्या में प्रयुक्त किए गए चाकू को पुलिस के सुपर्द किया। पुलिस के अनुसार आरोपी छात्र शिवम चौहान मृतका प्रतीक्षा से एक तरफा प्रेम करता था और उसके साथ विवाह करना चाहता था। प्रतीक्षा के इनकार करने पर उसने उसकी हत्या कर दी।