सूरत। अवैध रूप से रुपए वसूली से परेशान कतारगाम के दो परिवार सोमवार दोपहर मीट्टी का तेल लेकर आत्मदाह करने पुलिस आयुक्त कार्यालय पर पहुंच गए। वे आत्मदाह करने का प्रयास करते उससे पुलिस कार्यालय पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे तेल का डिब्बा छीन लिया और सभी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब तीन बजे कतारगाम पुरषोत्तम नगर सोसायटी निवासी चिमन दामजी प्रजापति पत्नी तथा तीन संतान और विजय कातरिया अपने परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय पर पहुंचा। वे साथ में मीट्टी का तेल लेकर आए थे, उन्होंने कार्यालय परिसर में ही आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन उससे पहले पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया।
चिमन प्रजापति और विजय कातरिया का आरोप है कि अशोक प्रजापति नाम का व्यक्ति उनकी सोसायटी के सभी सदस्यों से प्लॉट के अतिरिक्त 90-90 हजार रुपए की मांग कर रहा है। वह परिवारों को धमकी देकर ब्लैकमेल भी कर रहा है। उसकी इस हरकत के खिलाफ उन्होंने और सोसायटी के निवासियों ने मिलकर पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी, जिसकी जांच कतारगाम पुलिस की ओर से की जा रही है।
अब तक करीब 100 प्लॉट धारकों के बयान पुलिस दर्ज कर चूकी है, लेकिन अशोक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है। उनका आरोप है कि पुलिस के इस ढीले रवैए के कारण अशोक खुलेआम घूम रहा है और उन्हें धमकी दे रहा है। वह एक सप्ताह से रात के दौरान उनके घर पर पथराव करवा रहा है। इस बात की शिकायत भी कतारगाम पुलिस को करने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस के इस तरह के रवैए के कारण ही वे आत्मदाह का कदम उठाने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय पर पहुंचे थे।