Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दक्षिण अफ्रीका के स्टेडियम में फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़, 2 मरे – Sabguru News
Home Breaking दक्षिण अफ्रीका के स्टेडियम में फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़, 2 मरे

दक्षिण अफ्रीका के स्टेडियम में फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़, 2 मरे

0
दक्षिण अफ्रीका के स्टेडियम में फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़, 2 मरे
two fans killed and several injured in fan crush at South African stadium
two fans killed and several injured in fan crush at South African stadium
two fans killed and several injured in fan crush at South African stadium

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के एफएनबी स्टेडियम में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार जोहानिसबर्ग के कार्यकारी मेयर क्लर हर्मन मशाबा ने एक बयान में इस घटना में मारे गए व्यक्तियों के परिवारों के साथ संवेदता जताई है।

यह दुर्घटना स्टेडियम के एक द्वार पर हुई जहां सोवेटो की दो सबसे लोकप्रिय टीमों काइजर चीफ्स और ऑरलैंडो पाइरेट्स के बीच मैच चल रहा था। इसी स्टेडियम में 2010 के विश्व कप के फाइनल का आयोजन हुआ था।

दक्षिण अफ्रीकी पुलिस भगदड़ के कारण की जांच कर रही है। बयान के अनुसार भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए सभी द्वार खोल दिए गए।

जोहानिसबर्ग के मेंबर ऑफ मेयरल कमिटी (एमएमसी) के माइकल सन ने सिन्हुआ को बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और घायलों को स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है।