नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को बम की धमकी के बाद हडकंप मच गया। सुरक्षा के मद्देनजर यहां से काठमांडू के लिए उडान भरने वाले दो विमानों को रोक दिया गया।
आईजीआई हवाईअड्डे से मिली जानकारी के मुताबिक जेट एयरवेज को एक गुमनाम फोन के माध्यम से धमकी दी गई। फोन करने वाले ने एयर इंडिया के विमान संख्या एआई-215 और जेट एयरवेज-9डब्ल्यू 260 में बम रखे होने की बात कही।
इसके बाद काठमांडू जाने वाले दोनों विमानों को अलग स्थान पर ले जाया गया। वहां बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) के सुरक्षा अधिकारियों ने माल और यात्रियों के सभी सामानों की तलाशी ली।
जानकारी हो कि इससे पहले शनिवार को भी जेट एयररवेज की इसी उड़ान में बम की अफवाह के कारण छह घंटे की देरी की गई थी।