Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चित्रकूट में 2 युवतियों के शव बरामद, रेप की आशंका – Sabguru News
Home Breaking चित्रकूट में 2 युवतियों के शव बरामद, रेप की आशंका

चित्रकूट में 2 युवतियों के शव बरामद, रेप की आशंका

0
चित्रकूट में 2 युवतियों के शव बरामद, रेप की आशंका
two girls found dead under mysterious circumstances in Chitrakoot, cops suspect rape
two girls found dead under mysterious circumstances in Chitrakoot,  cops suspect rape
two girls found dead under mysterious circumstances in Chitrakoot, cops suspect rape

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड की धर्म नगरी चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में सुअरगढ़ा के जंगल से रविवार को पुलिस ने दो अज्ञात युवतियों के शव बरामद किए हैं, जिनकी गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस ने रेप के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई है।

पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मानिकपुर पुलिस ने रविवार को 18 और 25 साल की दो अज्ञात युवतियों के शव चुरेह-केशरुआ पटा गांव के सुअरगढ़ा जंगल की झाड़ियों से बरामद किए हैं।

दोनों के चेहरे पत्थर से कुचले हुए हैं और एक लड़की जींस-पैंट व दूरी लैगिंग सूट पहने हुए है। आसपास के गांवों के ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है। अब पड़ोसी जिलों के पुलिस अधिकारियों से इस बारे में सूचना हासिल की जा रही है।

उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि दोनों लड़कियों को कहीं दूर से अगवा कर दुष्कर्म करने के बाद उनकी हत्या कर दी गई और शव यहां फेंक दिए गए। जांच में डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है।