नई दिल्ली/अहमदाबाद। गुजरात के पुलिस अधिकारियों एन. के.अमीन और तरुण बरोट ने गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि वे गुरुवार को ही अपने पदों से इस्तीफा देंगे। दोनों पुलिस अधिकारी कथित फर्जी मुठभेड़ों सहित आपराधिक मामलों का सामाना कर रहे हैं।
इस मामले में अमीन और बरोट की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण कुमार ने शीर्ष अदालत को अपने मुवक्किलों के इस फैसले से अवगत कराया।
इस पर प्रधान न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर और न्यायाधीश डी. वाई.चंद्रचूड़ की पीठ ने उनके इस्तीफे की पूरी प्रक्रिया प्रभार सौंपना और पदभार संभालना गुरुवार को पूरी करने का निर्देश दिया। अमीन और बरोट को सेवानिवृत्त होने के बाद गुजरात सरकार ने दोबारा नियुक्त किया था।
इस दौरान अमीन गुजरात के तापी में पुलिस महानिरीक्षक के तौर पर तैनात थे जबकि बरोट को वडोदरा में पश्चिमी रेलवे में उप पुलिस अधीक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया था।
सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को गुजरात सरकार से दोनों पुलिस अधिकारियों के भविष्य का फैसला करने के लिए कहा था, जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले से अवगत कराया।
सोहराबुद्दीन शेख की पत्नी कौसरबाई की हत्या और उनके शव को ठिकाने लगाने के मामले में अमीन को रिहा कर दिया गया था। सोहराबुद्दीन को गुजरात पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। वहीं बरोट इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपी हैं।