जम्मू। उत्तरी कश्मीर के बारामूला में सेना तथा सुरक्षा बलों के बीच शुरू हुई मुठभेड में दोनों आतंकी ढेर हो गए है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों को बारामूला में आतंकियों के होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद बोमाई गावं में तलाशी अभियान शुरू किया गया।
करीब घंटे भर की खोजबीन के बाद आतंकी एक घर में छिपे हुए पाए गए। इससे पहले की सुरक्षा बल के जवान आगे बढ़ते, आतंकियों ने दूसरी ओर से फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षा बलों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई कर दी जिस दौरान दोनों आतंकियों को मार दिया गया है। सूत्रों के अनुसार दोनों आतंकियों का संबंध हिजबुल मुजाहिदीन से है।
वहीं आतंकियों के मुठभेड मारे जाने के तुरंत बाद जैसे यह खबर आसपास के गावं में पहुंची बड़ी संख्या में युवक मुठभेड वाले इलाके में जमा हो गए और सुरक्षा बलों पर पत्थराव करने लगे। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।
बताते चलें बीते कल सुरक्षा बलों व सेना ने कुपवाडा के तंगधार सेक्टर में धुसपैठ करते चार आतंकियों को ढेर कर दिया था जबकि इस दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया था।