शिमला/जयपुर। चंबा जिले के तत्वानी के पास रावी नदी में शनिवार शाम भारतीय वायु सेना के दो जवान पानी में बह गए। ये जवान उस समय फोटो खींच रहे थे कि बहाव अचानक तेज हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो जवानों के शव तड़के बरामद कर लिए गए और बचाव टीमों ने तलाशी अभियान खत्म कर दिया है। मृतकों की पहचान शक्ति निवासी जयपुर राजस्थान और नितिन निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार वायु सेना के पांच जवान पिछले कल पठानकोट से चंबा घूमने आए थे और फोटोग्राफी करने के लिए रावी में उतर गए। इसी दौरान अचानक रावी का जलस्तर बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने से तीन लोग तो किसी तरह खुद को बचाने में कामयाब रहे, लेकिन दो तेज धारा में समा गए।
बाद में मदद के लिए चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों का हुजूम एकत्रित हो गया। इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा अग्निशमन और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाय कार्य शुरू किया।
पुलिस रावी नदी में बहे लोगों के सहयोगियों से नाम पते भी पूछ रही है, जिसके पहचान संभव हो सके। गौरतलब है कि वर्ष 2014 के जून माह में मण्डी जिले में ब्यास नदी में बहने से हैदराबाद के एक संस्थान में पढ़ने वाले 25 इंजीनियरिंग विद्यार्थी बह गए थे। यह हादसा भी विद्यार्थियों द्वारा फोटोग्राफी करने के इरादे से नदी में उतरने से हुआ था।